22/12/2024

The Global Times News

Presents the truth boldly…

देवभूमि की इन छात्राओं के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता कार्यशाला का हुआ आयोजन, पढ़े पूरी खबर…

देवभूमि में सरकार द्वारा कौशल विकास व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे है जिसके अंतर्गत उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, उत्तराखंड कौशल विकास समिति एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के तत्वधान में लक्ष्य संस्था द्वारा दिवसीय उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल 2024 कार्यक्रम में राज्य के वंचित विद्यार्थियों हेतु कौशल विकास एवं उद्यमिता के संबंध में शनिवार को महिला आईटीआई सर्वे में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में देहरादून के विभिन्न बाल ग्रहों से लगभग 70 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। डॉ0 खन्ना द्वारा बालिकाओं को कौशल एवं उद्यमिता के महत्व को बताया। लक्ष्य सोसाईटी द्वारा शुरू किए गये इस अभियान को राज्य स्तरीय स्वरूप प्रदान करने पर जोर दिया गया।

लक्ष्य सोसाईटी की सचिव मीनाक्षी असवाल द्वारा इस कार्यक्रम को व्यापक और प्रभावी बनाने हेतु सहयोग कर्ता यूकेपीसीबी, आईटीडीए, एमएसएमई, यूकेएचएसडीपी आदि का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में नवाचारी गतिविधियों को प्रोत्साहन एवं युवाओं में स्वालंबन भावना प्रेरित करते हुए स्वरोजगार के नए अवसरों की संभावना जागृत करना एवं आवश्यकता अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कार्य योजना तैयार करना तथा कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के वंचित अनाथ विद्यार्थियों हेतु कौशल विकास का कार्य किया जाना है।

You may have missed