21 November 2024

उधम सिंह नगर पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल महिला सुरक्षा के विभिन्न मामलों में ज़िले के आला अधिकारियों के साथ की बैठक

 

महिला की सुरक्षा एवं पीड़िता को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता: कुसुम कंडवाल

मदरसों या शिक्षण संस्थानों में बच्चियों के साथ नही बर्दाश्त की जाएगी कोई भी घिनौनी हरकत

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ /देहरादून

रुद्रपुर, 26 अगस्त,2024- उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल कुमाऊं मंडल के दौरे पर है इसी दौरान आज अध्यक्ष कुसुम कंडवाल उधम सिंह नगर पहुंची एवं जिलाधिकारी कार्यालय में जनपद ऊधम सिंह नगर के आला अधिकारियों के साथ बैठक की वहीं महिलाओं के साथ हो रही विभिन्न घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी से मामलों की विस्तृत जानकारी ली और किसी भी मामले में ढिलाई न बरतने के आदेश व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं व हमारी बच्चियों के साथ जो घटनाएं हुई है वह निंदनीय व बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समाज के हर वर्ग को एवं हम सबको जागरूक होना पड़ेगा। भले ही शासन प्रशासन या आयोग आदि सभी अपना-अपना कार्य करते है फिर भी कुछ असामाजिक व आपराधिक मानसिकता के लोगो द्वारा घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है। ऐसे में महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की घटना होने की आशंका या घटना होने पर राज्य महिला आयोग द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाता है और सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित पीड़िता एवं उनके परिजनों को राहत देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं।

वहीं आयोग अध्यक्ष ने जानकारी मिलने पर रुद्रपुर के मलशी गाँव के एक मदरसे में मौलवी द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों के साथ की गई छेड़छाड़ व उन्हें गन्दी वीडियो दिखाने के मामले में पीड़ित बच्चियों के अभिभावकों से मुलाकात की और मामले की निन्दा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना किसी भी दशा में बर्दाश्त की जाने वाली नहीं है। यह चिंता का विषय है कि जब मदरसे जैसी जगहों पर बच्चियां सुरक्षित नहीं है तो हम सबको इसके विरुद्ध जागरूक होना होगा ताकि हम अपने बच्चों के भविष्य को एक सुरक्षित माहौल दे सकें। मामले में आरोपी मौलवी को पोक्सो के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही अध्यक्ष कण्डवाल ने उनके परिजनों से अपील की है कि वह अपने बच्चों से स्कूल व मदरसों में बिताए समय का फीडबैक अवश्य लें।

उन्होंने एसएसपी ऊधमसिंह नगर को जनपद के मदरसों एवं जहाँ महिलाओं व बच्चियों से अभद्रता की घटनाएं घटित हो रही हो ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर उन स्थानों में शिक्षा देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तथा बाहर से आकर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए है, ताकि ऐसे असामाजिक तत्व हमारे समाज में न घुस पाएं।

साथ ही उन्होंने एसएसपी को कहा की कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि समाज में अपराधियों के मन मे भय व्याप्त हो और हमारी बेटियां एक सुरक्षित हवा में सांस ले सके।

उन्होंने कहा राज्य महिला आयोग हर बेटी, महिला के साथ खड़ा है, देवभूमि में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है।। यदि किसी भी महिला के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होगा तो आयोग उसको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका तोमर, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कलेक्ट्रेट प्रभारी डा अमृता शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे।

You may have missed