18 October 2024

रिखणीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम अब शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम से जाना जाएगा

 

दी ग्लोबल टाईम्स न्यूज़ /देहरादून

16 अक्टूबर 2021 को पुंछ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 16 गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के हवलदार हरेंद्र सिंह रावत ने मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्योछावर देश की सुरक्षा में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया।

वर्ष 2021 से लेकर अभी तक शहीद हरेंद्र सिंह रावत के परिजन उत्तराखंड सरकार से रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम पर करने की गुहार सरकार से लगातार कर रहे थे जिसे सरकार ने सहर्ष स्वीकार कर विधायक लैंसडाउन दिलीप सिंह रावत के अनुमोदन के पश्चात आज रिखणीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम पर करने की विधिवत घोषणा की,और उसी क्रम में रिखणीखाल अस्पताल में सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद की माता भावुक होकर रोने लगी, शहीद के पुत्र पुत्रियां उनकी पत्नी तथा उनके सगे संबंधी सभी की आंखों में आंसू थे।

इस करुणामई उपस्थित पर ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने शहीद के पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा शहीद की पत्नी और बच्चों को अपनी तरफ से गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में लैंसडाउन विधायक मंहत दिलीप सिंह रावत ने रिखणीखाल क्षेत्र के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में क्षेत्र के विद्यालयों सड़कों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने की घोषणा की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने शहीद के परिजनों का ऐसे वीर सपूत को जन्म देने के लिए आभार प्रकट किया, अपने वक्तव्य के दौरान मोहन सिंह नेगी कई बार भावुक हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए भाजपा किसान मोर्चा की जिला महामंत्री दिनेश दिनेश रावत ने एक देशभक्ति का गीत गया जिससे उपस्थित जनसमूह भावुक हो उठा।

कार्यक्रम में शहीद के भाई प्रेम सिंह रावत ने रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम पर करने पर उत्तराखंड के राज्यपाल सहित उत्तराखंड सरकार का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में शहीद की धर्मपत्नी लता देवी,पिताजी छावांन सिंह रावत,माताजी सरोजनी देवी,बहन नीलम देवी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओम प्रकाश फर्स्वाण,16 गढ़वाल राइफल के कमान अधिकारी के सैन्य प्रतिनिधि सूबेदार सतेंद्र सिंह रावत, गौरव सेनानी संगठन उत्तराखंड के संयोजक विक्रम सिंह कंडारी,मेजर डी एस खलोन, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नेगी, पूर्व सैनिक एवं जिला मंत्री भाजपा राकेश देवरानी, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा विनोद रावत, पूर्व सैनिक दर्शन सिंह शाह, गुमान सिंह नेगी,भारत सिंह रावत, जिला डाटा प्रभारी भाजपा गजेंद्र सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह रावत, कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंह रावत किलबो, प्रधान अगरौड़ा अनिल रावत, प्रधान टकोली प्रदीप बिष्ट, पूर्व प्रधान सिरवाना रविंद्र सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शैन सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोदी, चंद्रपाल रावत, नरेंद्र सिंह रावत ,जसवीर सिंह रावत, सी पी घिल्डियाल, प्रधान बयला मोहित सुंदरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजमोहन देवरानी, डॉ तान्या अनेजा प्रभारी चिकित्सक रिखणीखाल, खंड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल, तहसीलदार रिखणीखाल, थाना अध्यक्ष संतोष पैंथवाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।