
एसएल पैट्रिक के निलंबन के बाद अब इन्हें बनाया अब खनन विभाग का नया निदेशक,शासनादेश जार
दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज
देहरादून : उत्तराखंड शासन ने राजपाल लेघा को खनन विभाग का नया निदेशक बना दिया है, कल शासन ने निदेशक के पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था, इसके बाद शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी है।