दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज / देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर नागरिक उड्डयन विभाग ने अन्य जिलों को भी हेली व हवाई सेवा से जोडऩे का निर्णय लिया है। इस कड़ी में अब राजधानी देहरादून से चार और हल्द्वानी से कुमाऊं मंडल के एक शहर को हेली सेवा से जोडऩे की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

ये हेली सेवाएं देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर, देहरादून से नैनीताल, देहरादून से श्रीनगर और देहरादून से पौड़ी के लिए संचालित की जाएंगी। देहरादून से श्रीनगर के लिए पहले भी क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हेली सेवा का संचालन किया जाता था लेकिन योजना समाप्त होने के बाद यह सेवा भी बंद है। अब यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत राज्य सरकार अपने स्तर से इस हेली सेवा का संचालन कर रही है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने कहा कि इसी माह इन हेली सेवाओं को शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। इन हेली सेवाओं की जल्द ही तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी।

क्षेत्रीय संपर्क योजना

हवाई सेवा

  • देहरादून-नैनीसैनी
  • नैनीसैनी-पंतनगर

हेली सेवा

  • देहरादून-अल्मोड़ा
  • हल्द्वानी-मुनस्यारी
  • हल्द्वानी-चंपावत
  • हल्द्वानी-पिथौरागढ़
  • अल्मोड़ा-पिथौरागढ़

By The Global Times News

Owner of the News Portal.

You missed