18/12/2024

The Global Times News

Presents the truth boldly…

देवभूमि में महिला पत्रकार ने की सकारात्मक पहल, विवाह से पूर्व काउंसलिंग करवाने वाली पहली युवती बनी, राज्य महिला आयोग में कराई विवाह पूर्व काउंसलिंग

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/ देहरादून : देवभूमि की महिलाएं आज प्रत्येक कार्य क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं वही कई समाज हित और अच्छे कार्यों में वह पहल करने में भी नही चूकती है।

ऐसा ही एक उदहारण समाज में महिलाओं के सामने पेश किया है महिला पत्रकार अंजली पासवान ने जो की देवभूमि की युवतियों के लिए एक सकारात्मक संदेश है “विवाह से पूर्व काउंसलिंग” का।

अगर बात की जाएं विवाह से पूर्व काउंसलिंग की तो उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग द्वारा विवाह से पूर्व काउंसलिंग की बात पिछले कई सालों से कही जा रही है, जिसके लिए आयोग समाज को विभिन्न प्रकार से जागरूक भी करता रहा है।

राज्य महिला आयोग की इस अपील से प्रेरित होकर महिला पत्रकार अंजली पासवान ने राज्य महिला आयोग में अपने विवाह से पूर्व काउंसलिंग के लिए प्रार्थना पत्र दिया और आयोग ने उनकी इस पहल पर दोनों पक्षों को आयोग में काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया।

हम आपको बता दे कि युवती अंजलि पासवान ने जिन्हे अपना हमसफर चुना है वह है राकेश यादव जो कि पेशे से एक शिक्षक है एवं निजी संस्थान चलाते है। दोनों ने आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल व आयोग की टीम के समक्ष प्रस्तुत होकर विवाह से पूर्व काउंसलिंग कराई।

इस दौरान आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दोनों के इस कदम की सराहना की और कहा दोनों के विचार किस प्रकार से मिले, दोनों को समझाया गया कि गृहस्थी किस प्रकार से चलाएं साथ ही कैसे उन्हें विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा या किन किन विभिन्न विषम परिस्थितियों से निकलते हुए परिवार को साथ लेकर चलना होगा इस विषय पर आयोग द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया।

वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी से अपील की है कि जो भी विवाह कर रहे है या करने वाले है उन्हें महिला आयोग में आकर एक बार विवाह से पूर्व काउंसलिंग अवश्य करानी चाहिए।