22/12/2024

The Global Times News

Presents the truth boldly…

पुलिस चला रही है “नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान”, राजकीय इन्टर कॉलेज मेरगॉव में लगायी जागरुकता पाठशाला

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अल्मोड़ा पुलिस चला रही है नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियालमगड़ा पुलिस ने

राजकीय इन्टर कॉलेज मेरगॉव में लगायी जागरुकता पाठशाला,दी विभिन्न विषयों की जानकारी

अल्मोड़ा: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 01.05.2024 से 02 माह का “नशामुक्ति अभियान” चलाकर मादक पदार्थो से सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध सघन कार्यवाही किये जाने तथा नशा उन्मूलन हेतु जन-जागरुकता की जा रही है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद स्तर पर वृहद नशा मुक्ति अभियान चलाकर मादक पदार्थो से सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व स्कूल, काँलेजों,नगर,कस्बों,ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों,युवाओं व जनमानस को जागरुक करने के निर्देश दिये गये है।

निर्देशों के क्रम आज दिनांक 08.05.2024 को थानाध्यक्ष लमगडा दिनेश नाथ महंत द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज मेरगॉव में नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाँफ को नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह करते हुए कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई और अपने परिजनों,दोस्तों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले,गांवों में कोई नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो पुलिस सूचना तत्काल पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 मे दें।

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर/महिला अपराध, किराएदार सत्यापन के बारे में जागरुक करते हुए भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों तथा उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

You may have missed