10/01/2025

The Global Times News

Presents the truth boldly…

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन्स के सेशन-2 के रिजल्ट में टूटा पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड

 

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़

देहरादून : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के सत्र-2 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है परीक्षा परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देखा जा सकता है।

इसमें रिकॉर्ड 56 परीक्षार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया, जिनमें दो महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं.वहीं ढाई लाख परीक्षार्थी ने जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के क्वालीफाई किया है।

जेईई मेन परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल को हुई थी, जिसमें लगभग 12.57 लाख छात्रों ने भाग लिया था। एनटीए ने जनवरी और अप्रैल 2024 में दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की, दोनों सत्रों में 24 लाख से अधिक पंजीकरण हुए। जेईई मेन 2024 सत्र 1 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था।

एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2024 कटऑफ जारी करेगा। जिन छात्रों ने वैध अंकों के साथ जेईई मेन उत्तीर्ण किया है, वे आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए 27 अप्रैल, 2024 से जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 10 जून, 2024 को अस्थायी रूप से शुरू होगा। योग्य उम्मीदवार कॉलेज आवंटन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

एनटीए की ओर से जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार जेईई मेन्स के सेशन-2 रिजल्ट में इस बार पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है. सेशन-2 के नतीजों में रिकॉर्ड 56 कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. बता दें कि जेईई मेन्स के जनवरी सेशन में 23 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे, जबकि अप्रैल सेशन में 33 कैंडिडेट्स ने यह उपलब्धि हासिल की. 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले कैंडिडेट्स में 15 तेलंगाना से, सात-सात आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से, जबकि छह कैंडिडेट्स दिल्ली से हैं।