03 लाख रू0 कीमत की 10.3 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
दी ग्लोबल टाईम्स न्यूज़/ देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बैराज बाईपास तिराह के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहित रावत को 5.3 ग्राम अवैध स्मैक व अभिषेक रावत को 05 ग्राम अवैध स्मैक (कुल 10.3 ग्राम अवैध स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0स0-08/2025, धारा- 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
1.मोहित रावत (उम्र- 25 वर्ष) पुत्र संजय सिंह रावत, निवासी- डुंग्रीपंथ श्रीनगर ,जनपद पौड़ी
मूल पता- बड्यास्यूं काण्डा,जनपद-रूद्रप्रयाग (बरामद स्मैक- 5.3 ग्राम)
2.अभिषेक रावत (उम्र- 21 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह रावत,निवासी- परागडेरी उफल्डा, श्रीनगर (बरामद स्मैक-05 ग्राम)
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-08/2025, धारा- 8/21 NDPS Act