दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज / देवप्रयाग : कल देर रात धौलीधार, देवप्रयाग के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। टिहरी गढ़वाल के जिला कंट्रोल रूम द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई है।
सूचना मिलते ही एसडीआरफ की टीम, उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में ब्यासी पोस्ट से मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरफ ने जिला पुलिस के साथ मिलकर खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच की। टीम को कार में सवार व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान सूरज मदान पुत्र चरणजीत सिंह, निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह घटना क्षेत्र में तेज रफ्तार और घुमावदार सड़कों की खतरनाक स्थिति को फिर से उजागर करती है। एसडीआरफ टीम ने शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया और फिर उसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया है। इस घटना के बाद आगे की कार्रवाई व मामले की जांच पुलिस द्वारा जारी है।
More Stories
जनपद दून में प्रथम बार लागू हुआ प्रभावी शीतकालीन यात्रा प्लान, डीएम सविन बंसल ने तय की सबके दायित्व, जानें क्या क्या दिए आदेश…
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मेला प्राधिकरण ने की निःशुल्क भूमि आवंटित
’मेरी योजना-राज्य सरकार’’ पुस्तक के विमोचन पर बोले मुख्यमंत्री धामी, सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाना हमारा लक्ष्य