दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ /देहरादून
चंपावत : सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, चम्पावत परिसर के योग विज्ञान विभाग द्वारा दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान जारी है। योग विज्ञान विभाग 21 जून भव्य बनाने की तैयारियां कर रहा है। इस हेतु अल्मोड़ा नगर के सभी विद्यालयों, संस्थानों, सैन्य, सशस्त्र सीमा बल, आईटीबीपी, सम्भ्रांत व्यक्तियों, नगर की प्रबुद्ध जनता-जनार्दन को आमंत्रण प्रेषित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व दिवस पर योग विभाग के प्रशिक्षुओं ने सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास किया इसके पश्चात योग जनजागरूकता हेतु चम्पावत मुख्य बाजार पद-यात्रा निकाल कर 21 जून को गोरलचौड़ मैदान में अधिक-अधिक लोगों को सामान्य योग अभ्यासक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया।
इस अवसर पर अनीता पांडे, अपूर्वा वर्मा, दीक्षा राठौर, देवकी जोशी, दीक्षा, गंगा, गीतांजलि लसपाल, हर्षित राय, हेमंत सिंह, हिमानी, ऋतिक तड़ागी, जगदीश चन्द्र जोशी, ज्योति राणा, कनुप्रिया, किरन जोशी, भागीरथी सौन, ज्योति भंडारी, मनीष जोशी, मनीषा खुल्बे, मोहित भट्ट, मोना बिष्ट, निधि काला, पूजा, पूजा जोशी, रिंकी कुमारी, रोहित, सन्तोष, सविता, शालू, सुनील कुमार, विजय सिंह, विकास, विमलेश कुमारी, विनोद सिंह, विशाल, यमुना लसपाल, अदिति मेहरा, अशोक सिंह, दीपिका भट्ट, दीपक सिंह, गीता अवस्थी, मानव भट्ट, मुकेश सिंह बोहरा, राकेश कुमार, उपेंद्र कुमार, विनीता पांडे, आदि उपस्थित रहे
More Stories
जनपद दून में प्रथम बार लागू हुआ प्रभावी शीतकालीन यात्रा प्लान, डीएम सविन बंसल ने तय की सबके दायित्व, जानें क्या क्या दिए आदेश…
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मेला प्राधिकरण ने की निःशुल्क भूमि आवंटित
’मेरी योजना-राज्य सरकार’’ पुस्तक के विमोचन पर बोले मुख्यमंत्री धामी, सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाना हमारा लक्ष्य