23/12/2024

The Global Times News

Presents the truth boldly…

मानसखंड एक्सप्रेस से टनकपुर पहुंचे 280 पर्यटकों का पर्यटन विभाग ने कुमाउनी रीति रिवाज से किया जोरदार स्वागत

 

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़

टनकपुर(चंपावत)- बुधवार को मानसखंड एक्सप्रेस से टनकपुर पहुंचे 280 पर्यटकों का पर्यटन विभाग ने कुमाउनी रीति रिवाज के साथ जोरदार स्वागत किया गया l पर्यटकों का रेलवे स्टेशन में तिलक और पुष्प वर्षा के साथ ही पारम्परिक वाद्ययंत्रो व छोलिया नृत्य के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया l यह पर्यटक 10 राते और 11 दिनो में कुमाऊं के तमाम धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे l

मानसखंड श्रृंखला के तहत धार्मिक स्थलों का उत्तराखंड विकास परिषद और आईआरसीटीसी के सहयोग संचालन किया जा रहा है l जहां पर्यटकों ने इस यात्रा में अपनी ख़ुशी का इजहार किया तो वहीं पर्यटन विभाग ने पहली मानसखंड एक्सप्रेस से आये पर्यटकों से धार्मिक पर्यटन बढ़ने की उम्मीद जताई।

पूणे से चली मानसखंड एक्सप्रेस, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन टनकपुर पहुंची। यह पर्यटक कुमाऊं के तमाम धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड़ ने बताया पहली बार मानसखंड एक्सप्रेस, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन शुरु किया गया है। कुल 280 पर्यटक टनकपुर पहुंचे। जिन्हें पूरे कुमाऊं के भ्रमण पर भेजा जा रहा है । पहाड़ की संस्कृति और विरासत को पर्यटक अपने कैमरों में कैद करेंगे। उन्होंने बताया आधे पर्यटक माँ पूर्णागिरि धाम और आधे पर्यटक नानकमत्ता नैनीताल व भीमताल के लिए 22 मिनी बसों में सवार होकर रवाना हुए l

वहीं इस यात्रा से पर्यटकों में भी काफी रोमांच देखने को मिल रहा है वो कुमाऊनी संस्कृति से हुए स्वागत से बेहद खुश नजर आये।

You may have missed